अंबेडकर नगर, अक्टूबर 12 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी आनंद शुक्ल ने जिले में चल रही विकास एवं निर्माण संबंधी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में 50 लाख रुपए से अधिक लागत वाले सभी निर्माण कार्यों (सड़कों को छोड़कर) की परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक के प्रारंभ में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह ने पिछली बैठक की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की। बैठक में सीडीओ ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि निर्धारित समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में कार्यों की गुणवत्ता से समझौता न किया जाए और विलंबित परियोजनाओं के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने विशेष रूप से 10 करोड़ रुपए से अधिक लागत वाली परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए नि...