मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 5 -- सीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर कलां-1 विकास क्षेत्र- बुढ़ाना का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार एवं सम्बन्धित ब्लॉक की खण्ड शिक्षा अधिकारी किरण यादव साथ में उपस्थित रही। निरीक्षण में उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर 07 अध्यापक एवं 01 शिक्षा मित्र के सापेक्ष 02 सहायक अध्यापक अवकाश पर मिले। कार्यरत अन्य स्टाफ उपस्थित मिला। इस दौरान नामांकित कुल 298 बच्चों के सापेक्ष 231 बालक-बालिकाएं उपस्थित मिले। विद्यालय की भौतिक स्थिति एवं शैक्षिक स्तर सन्तोषजनक है। निरीक्षण में कक्षा-4 के सेक्शन ए एवं बी में बच्चों से बातचीत एवं प्रश्न-उत्तर किये गये, जिनका जवाब बच्चों द्वारा संतोषजनक मिलने पर बच्चों की प्रशंसा करते हुए उनको उज्जवल भविष्य के लिये जागरूक एवं ...