एटा, मई 5 -- ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सरकार की सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर मिल सकें। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायत घर यानि सचिवालय घर का निर्माण कराया गया है। सोमवार को सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र सकीट ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मजराजात में चौपाल लगाने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ को पंचायत घर जर्जर हालत में मिला। कई जगह दीवारें टूटी व चटकी हुई मिलीं। साथ ही निर्माण कार्य में कई तरह की खामियां भी देखने को मिलीं। यह देख सीडीओ ने संबंधित ग्राम प्रधान व सचिव पर नाराजगी जताई। साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत सचिवालय की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की। सचिवालय जांच की जिम्मेदारी सीडीओ ने सकीट बीडीओ, डीपीआरओ व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के एक्सईए...