पीलीभीत, अगस्त 31 -- पीलीभीत, संवाददाता। सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास ने मरौरी ब्लाक क्षेत्र की देवीपुरा गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोशाला में चल रही साफ-सफाई और निर्माण कार्य के बारे में जानकारी दी। पशुपालन और पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को गोशाला की व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए। देवीपुरा गोशाला में साढ़े तीन सौ से अधिक गोवंश संरक्षित करने की क्षमता है, लेकिन क्षमता से अधिक गोवंश संरक्षित किए जा रहे हैं। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह गौशाला की व्यवस्थाओं की कड़ी मॉनीटरिंग कर रहे हैं। शनिवार को सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास ने देवीपुरा गौशाला पहुंचे। उसके बाद गोशाला चल रहे टीन शेड विस्तार समेत निर्माण कार्य के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने पशुओं को दिए जाने वाले चारे के बारे में पूछताछ की और अभिलेखों का परीक्षण किया।...