चम्पावत, जून 11 -- चम्पावत। सीडीओ डॉ.जीएस खाती ने आदर्श चम्पावत के तहत होने वाले निर्माण कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आदर्श चम्पावत के तहत बनाए गए ब्लू प्रिंट और गतिमान कार्यों की समीक्षा की। सीडीओ ने कहा कि जिन योजनाओं की डीपीआर बन गई है, उनमें तत्काल निर्माण कार्य शुरू करें। बजट स्वीकृत होने वाली योजनाओं के टेंडर प्रक्रिया शुरू करने और शासन स्तर पर लंबित योजना के निस्तारण के लिए कार्यवाही करने को कहा। बैठक में सीएमओ डॉ. देवेश चौहान, सीवीओ मेहरबान सिंह बिष्ट, सीएओ धनपत कुमार, सीवीओ डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल, डीईएसटीओ दीप्तकीर्ति तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...