रुद्रपुर, अप्रैल 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। विकास भवन में आयोजित बैठक में सीडीओ मनीष कुमार ने एसडीएम, पूर्ति अधिकारी व खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों व निकायों में राशन कार्डों का शत-प्रतिशत सत्यापन कर अपात्रों के राशन कार्ड निरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश के स्थाई एवं मूल निवास प्रमाण-पत्र देखकर ही राशन कार्ड बनाएं। वहीं पूर्ति विभाग ने बताया कि अपात्रों के 37 राशन कार्ड निरस्त कर दिए गए हैं। मंगलवार को बैठक में सीडीओ ने मृतकों के राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड व अन्य कार्ड निरस्त करने के निर्देश भी दिए। साथ ही प्रतिदिन निर्धारित प्रारूप पर रिपोर्ट जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा। वहीं जिलापूर्ति अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि पूर्ति विभाग ने जांच कर 37 अपात्र राशनकार्ड धारकों के राशन कार्ड...