बांदा, दिसम्बर 2 -- बांदा। संवाददाता सीडीओ ने जनता दरबार में अपने दफ्तर न पहुंचने वाले 12 अधिकारियों से तीन दिन में स्पष्टीकरण तलब किया है। साथ ही सभी से कर्मचारियों सहित अपने दफ्तरों में सुबह 10 बजे मौजूद रहने की चेतावनी दी है। हिन्दुस्तान ने 24 नवंबर को विकास भवन में जनता दरबार के समय सुबह दस से साढ़े दस बजे तक विभिन्न कार्यालयों की पड़ताल की थी। इस दौरान ज्यादातर अफसर और कर्मचारी कार्यालय नहीं पहुंचे थे और फरियादी उनकी तलाश में भटकते रहे। सीडीओ अजय कुमार पांडेय ने परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक अवस्थी, डीएसटीओ, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला सहायक निबंधक, सहकारी समितियां, परियोजना अधिकारी नेडा, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला कृषि अधिक...