संभल, मई 6 -- दुग्ध संघ मुरादाबाद को दुग्ध आपूर्ति करने पर सीडीओ गोरखनाथ भट्ट ने तीन पशु पालकों को नंद बाबा पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही देसी नस्ल की गायों का पालन कर दुग्ध उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया। नंदबाबा पुरस्कार वर्ष 2018 में शुरू किया गया। इसका उद्देश्य देसी नस्ल की गायों में वृद्धि तथा दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए पशुपालकों को प्रेरित करना था। इसी कड़ी में सोमवार को सीडीओ दफ्तर में ब्लॉक बहजोई के गांव बहजोई देहात निवासी उर्मिला देवी को सर्वाधिक 2341 लीटर दूध, संभल ब्लाक के गांव शाहपुर चमारान निवासी खेमवती को 1869 लीटर तथा विकासखंड पवांसा निवासी मनवीर को 1835 लीटर दूध दुग्ध संघ मुरादाबाद को आपूर्ति करने पर नंदबाबा प्रतीक चिन्ह समेत प्रमाण पत्र के साथ 5100 रुपये के चेक वितरित किया गया। इस दौरान स्थानीय प्रभारी गोविंद सिंह व वीरेश...