कानपुर, दिसम्बर 13 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। सीडीओ दीक्षा जैन ने शुक्रवार को बिधनू के सेन पश्चिमपारा में जनचौपाल का आयोजन किया। इसमें ग्राम पंचायत सचिव के तीन महीने से गैरहाजिर होने की शिकायत ग्रामीणों ने की। मुख्य विकास अधिकारी ने डीपीआरओ को कारण-बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। दो आंगनबाड़ी केन्द्रों में से हाट कुक्ड मिल की व्यवस्था नहीं होने पर खंड शिक्षा अधिकारी से मिड-डे-मेल से भोजन व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। ग्रामवासियों ने स्कूल की शिक्षा की गुणवत्ता ठीक नहीं बताई। इस सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी को जांच करके रिपोर्ट एक सप्ताह में देने का निर्देश दिया। ग्राम पंचायत में अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने पर सीडीओ ने सचिव और एपीओ का स्पष्टीकरण लेने का निर्देश दिया। सीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय कुरौना बहादुर न...