सोनभद्र, जून 20 -- डाला, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत डाला के झपरहवा टोला में नवनिर्मित 16 मीटर लंबे ड्रम चेकडैम का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि रही सीडीओ जागृति अवस्थी और विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष फुलवंती देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर चेकडैम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम अल्ट्राटेक सीमेंट इकाई प्रमुख संदीप हिवरेकर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान मानव संसाधन प्रमुख संजीव राजपूत भी मौजूद रहे। सीडीओ ने अल्ट्राटेक प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। पानी बचाने के लिए इस प्रयास की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्य करने की सलाह दी। नगर पंचायत अध्यक्ष ने इस अवसर पर ग्रामीणों को ड्रम चेकडैम बनने की बधाई देते हुए अल्ट्राटेक प्रबंधन का जल संरक्षण के लिए किए गए प्रयास की सराहना की एवं भविष्य में ऐसे छोटे-छोटे प्रयास साथ म...