संभल, अप्रैल 28 -- कलक्ट्रेट सभागार में सीडीओ गोरखनाथ भट्ट की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति/ जिला वृक्षारोपण समिति तथा जिला गंगा समिति की बैठक हुई। इसमें ठोस व प्लास्टिक अपशिष्ट को लेकर चर्चा की गई। साथ ही बॉयो मेडीकल वेस्ट को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए। पौधरोपण के तहत जियो टैगिंग कराने तथा हरीशंकरी वृक्षों को महत्व देने की बात कही। जिला गंगा एक्शन प्लान के तहत 15 मई तक प्लान तैयार करने का निर्देश दिए। इस दौरान डीडीओ रामआशीष, वन रेंजर चन्दौसी प्रभात शर्मा, एएमए आशीष सिंह, डीएचओ सुघर सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...