मऊ, नवम्बर 12 -- मऊ, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने बुधवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीडीओ ने साफ-सफाई समेत अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं को दुरुस्त करने का सख्त दिशा निर्देश दिया। चेताया कि चिकित्सकीय व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लापरवाह चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाएगा। सौ बेड के जिला संयुक्त चिकित्सालय में चिकित्सकीय व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर बुधवार की अपरान्ह लगभग 12 बजे मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने औचक निरीक्षण करके जायजा लिया। इस दौरान सीडीओ ने ओपीडी, इमरजेंसी कक्ष, दवा स्टॉक, एक्स-रे समेत अन्य व्यवथाओं का गहनता के साथ निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कक्ष में कुछ चिकित्सक नहीं मिले, लेकिन बात ...