पीलीभीत, फरवरी 25 -- एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई में पचास हजार रुपये रिश्वत लेते धरे गए विकास भवन के प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी संजय तोमर के निलंबन के बाद सीडीओ ने पंद्रह दिनों में जांच अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। इसी क्रम में आरोप पत्र तैयार करने को कहा गया है। बीते शुक्रवार को विकास भवन में घटनाक्रम के बाद प्रधान सहायक/प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी को एंटी करप्शन टीम अपने साथ ले गई थीं। उनको जेल भेजने के बाद रिपोर्ट आने पर यहां सीडीओ ने तोमर को निलंबित कर दिया था। पूरे मामले में पंद्रह दिनों में रिपोर्ट जांच अधिकारी सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता प्रदीप कुमार से मांगी गई है। ताकि आरोप पत्र बना कर संबंधित को दिया जा सके। निलंबित प्रधान सहायक के मामले में विधिक कार्यवाही से इतर प्रशासनिक प्रक्रिया के अंतर्गत कार्यवाही भी चलेगी। सीडीओ ...