गाज़ियाबाद, जुलाई 18 -- गाजियाबाद। विकास भवन स्थित दुर्गावती सभागार में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति के साथ सीडीओ अभिनव गोपाल ने शुक्रवार को बैठक की। इस दौरान भूमि संरक्षण विभाग में संचालित पंडित दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना व खेत तालाब योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 कार्य को पीपीटी के माध्यम से दर्शाया गया। साथ ही आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 में भूमि संरक्षण विभाग की परियोजनाओं को अनुमोदित करने के लिए जिला भूमि एंव जल संरक्षण समिति के पास अनुमोदन के लिए रखा गया।बैठक में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...