सोनभद्र, दिसम्बर 1 -- सोनभद्र, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने सोमवार को प्राथमिक विद्यालय राबर्ट्सगंज द्वितीय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विद्यालय की शैक्षिक व्यवस्था, छात्र उपस्थिति, शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया तथा निपुण भारत अभियान से संबंधित गतिविधियों का विस्तार से अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 149 पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष 123 छात्र (82प्रतिशत) उपस्थित पाए गए। निरीक्षण में यह भी पाया गया कि सभी शिक्षक सुषमा सिंह, प्रधानाध्यापक, खुशबरी, अर्चना तिवारी, आनन्दिता सिंह तथा सुशील कुमार सिंह शिक्षा मित्र अपने-अपने कक्षाओं में शिक्षण कार्य करते पाये गए। निरीक्षण के समय पता चला कि विद्यालय में छात्रों को विषयवार व्यवस्थित रूप से नोटबुक पर लेखन कार्य कराया जाता है तथा शिक्षकों की तरफ से उन नोटबुक्स की नियमित ज...