मुरादाबाद, नवम्बर 14 -- मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी ने शुक्रवार को भगतपुर टांडा क्षेत्र स्थित भोजपुर धर्मपुर के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यार्थियों से किताब पढ़वायीं। सही जवाब पर विद्यार्थियों से ताली बजवाकर प्रतिभागी का प्रोत्साहन किया। बाल दिवस पर बच्चों को चॉकलेट दिया। जबकि, भोजपुर प्रथम के विद्यार्थियों से हिन्दी की किताब पढ़ने को कहा और गणित के उत्तर दिखवाए। गणित विषय के प्रश्नों का बच्चे जवाब नहीं दे पाए। निरीक्षण के दौरान स्कूल के अवकाश पर गए शिक्षक की जवाबदेही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विद्यालयों बीएलओ बने शिक्षकों की सूची मांगा। निरीक्षण में विकास क्षेत्र के खण्ड शिक्षा अधिकारी मोहित कुमार उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...