मुरादाबाद, अक्टूबर 4 -- नगर के दांग स्थित कंपोजिट विद्यालय की सुगम्य पुस्तकालय का मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी ने शनिवार को निरीक्षण किया। इस दौरान 16 दिव्यांग उपस्थित मिले। मुख्य विकास अधिकारी उपस्थिति की कमी को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से सवाल-जवाब किए। कहा, बच्चों का आईक्यू लेवल असेसमेंट मुख्य चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में डॉक्टरों की टीम और मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र के मनोवैज्ञानिक द्वारा कराया जाए। सभी के दिव्यांगता प्रमाण बने। खंड शिक्षा अधिकारी नगर वेगीश कुमार गोयल, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा डॉ. तारा सिंह, रिसोर्स पर्सन राजकुमार सिंह ने सीडीओ के सवालों के जवाब दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...