शामली, अगस्त 2 -- कैराना विकास खंड की ग्राम पंचायत टिटौली में शुक्रवार को आयोजित ग्राम चौपाल में सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने पहुंचकर ग्रामीणों से सीधे संवाद किया और विकास कार्यों का सत्यापन कराया। सीडीओ ने विकास पुस्तिका के माध्यम से अब तक ग्राम में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी ली और ग्रामीणों से उनके प्रमाणिकता की पुष्टि कराई। चौपाल में ग्रामीणों ने पेंशन, आवास, राशन कार्ड जैसी योजनाओं से जुड़ी समस्याएं रखीं, जिनके शीघ्र निस्तारण के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पारदर्शी ढंग से पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी कैराना,...