हरिद्वार, अगस्त 29 -- हरिद्वार। सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने शुक्रवार को विकासखंड नारसन के सकौती गांव में ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के तहत प्रस्तावित वे साइड अमीनिटीज के निर्माण हेतु भूमि का मुआयना किया। इस परियोजना का मकसद ग्रामीण विकास को गति देने के साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराना है। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने बताया कि योजना के तहत महिला समूहों के बनाए उत्पादों के लिए स्थायी आउटलेट तैयार किए जाएंगे। इससे महिलाओं को अपने सामान की सीधी बिक्री का अवसर मिलेगा और उनकी आमदनी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल महिला सशक्तिकरण बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...