शामली, अगस्त 9 -- सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने शुक्रवार को जनपद शामली स्थित श्री गौशाला सभा का स्थलीय निरीक्षण किया। उनके साथ मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान गौशाला में दुधारू एवं गर्भित गोवंश को पृथक परिसर में तथा नर एवं शुष्क गोवंश को अलग परिसर में रखे जाने की व्यवस्था पाई गई। गौशाला में वर्तमान में साहीवाल, थारपारकर, गिर एवं हरियाणा जैसी स्वदेशी नस्लों के कुल 1161 टैगयुक्त स्वस्थ गोवंश संरक्षित हैं। गोवंश को हरा चारा, भूसा, चोकर, खली तथा नमक आदि मिश्रित आहार उपलब्ध कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। सुरक्षा की दृष्टि से गौशाला में 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सीडीओ ने मौके पर ही गौशाला की पंजीकृत अभिलेखों एवं पंजिकाओं का निरीक्षण कर सभी व्यवस...