शामली, जनवरी 30 -- गुरूवार को कुष्ठ दिवस के अवसर पर सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने मुक्तिधाम कुष्ठ आश्रम में कुष्ट रोगियों को फलों का वितरण किया। इस दौरान उन्होने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया है। गुरूवार को सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि व कुष्ठ दिवस के अवसर पर शहर के भैंसवाल रोड स्थित कुष्ठ आश्रम में फल वितरित किए। उपस्थिति कुष्ठ आश्रम के परिवारों एवं आमजनों को जिलाधिकारी के संदेश को पढ़ कर शपथ दिलाई और कुष्ठ आश्रम में रह रहे रोगियों की समस्याएं सुनी। सीडीओ ने कुष्ठ रोगियों की समस्याओं का समाधान कराने का भी आश्वासन दिया। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक प्रेम चन्द भी उपस्थित रहे। सीएमओ डा. अनिल कुमार ने कुष्ठ के विषय पर चर्चा कर जानकारी दी। जिला कुष्ठ अधिकारी डा.अथर जमील ने कार्यक्...