हाथरस, जुलाई 2 -- हाथरस, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी पी एन दीक्षित की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत निपुण भारत मिशन की स्टीयरिंग कमेटी, मिड डे मील, टास्क फोर्स, ऑपरेशन कायाकल्प तथा विभिन्न विभागीय योजनाओं की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सीडीओ द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं जिनमें मध्यान भोजन, विद्यालय निरीक्षण, सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन, रसोइया मानदेय, ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत चयनित उच्च प्राथमिक विद्यालय सासनी और मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय प्री प्राइमरी से कक्षा 12 तक चयनित संविलियन विद्यालय बर्धबारी के निर्माण की समीक्षा की गई व संबंधित कार्यकारी संस्था को समय से काम पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में निपुण भारत मिशन के अंतर्ग...