गंगापार, अप्रैल 10 -- मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने गुरुवार को सहसों ब्लॉक का निरीक्षण किया।‌‌ वह सुबह 8:20 पर ब्लॉक में पहुंच गए। उनके साथ जिला विकास अधिकारी भोला नाथ कनौजिया, खंड विकास अधिकारी सहसों देव कुमार भी रहे। सीडीओ ने सहसों ब्लॉक में बन रहे नए भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने भवन का निर्माण कार्य करा रही कार्यदाई संस्था को आदेशित किया कि वह शीघ्र भवन का निर्माण कराकर उसे ब्लॉक को सौंप दे। जिससे ब्लॉक की व्यवस्था और बेहतर हो सके। सीडीओ द्वारा ब्लॉक कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया। ब्लॉक द्वारा जनहित में कराए जा रहे कार्य से संबंधित अभिलेखों की जांच पड़ताल करने के बाद उन्होंने कार्य को लकर संतोष जहिर किया। इस मौके पर एडीओ पंचायत दिनेश चौरसिया, वरिष्ठ लिपिक विजय कुमार, अरुण त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...