सहारनपुर, अप्रैल 20 -- सीडीओ ने सरकारी गेहूं खरीद केंद्र का निरीक्षण कर यूरिया व डीएपी के स्टॉक की खामियों को समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए है। शनिवार को सीडीओ सुमित राजेश महाजन ने बहुद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बीपेक्स) टाबर पर गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गेंहू खरीद के समय सरकारी मानकों के अनुसार नमी आदि के विषय मे जानकारी ली। उन्होंने किसानों द्वारा लायी गई गेहूं के नीचे तिरपाल नही होने पर नाराजगी जताई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने समिति में डीएपी व यूरिया खाद के स्टॉक का भी निरीक्षण किया। सीडीओ ने निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान सचिव कुलबीर सिंह, अजय कुमार, संजय कुमार, रिंकू आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...