फतेहपुर, जून 18 -- फतेहपुर, संवाददाता। शासन की लाभकारी येाजनाएं जनहित तक पहुंचाने व शिकायतों को जनता दर्शन के माध्यम से सुना जाता है। निर्धारित रोस्टर से तहत सीडीओ ने वीडियों कॉलिंग के माध्यम से चार ब्लॉकों की हकीकत जानी। जहां पर जिम्मेदारों की अनुपस्थिति देख कार्यशैली पर असंतोष व्यक्त किया। स्पष्टीकरण तलब कर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। जनपद में ग्रामवासियों को जागरुक करने व उनकी समस्याओं का हल कराए जाने के लिए पंचायतों में जनता दर्शन आयोजित किया जाता है। जहां पर रोस्टर के अनुसार पंचायत सचिव जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र के अलावा हैंडपंप मरम्मत, आवास, व्यक्तिगत शौचालय, साफ सफाई जैसी तमाम समस्याओं को सुना और हल किया जाता है। मंगलवार को सीडीओ पवन कुमार मीना ने रोस्टर अनुसार विजयीपुर, धाता, खजुहा, बहुआ में वीडियों कांफ्रेंसिंग से रिएलिट...