लखीमपुरखीरी, जनवरी 3 -- कोहरा व सर्दी के बीच गोआश्रय स्थल की हकीकत जानने के लिए सीडीओ अभिषेक कुमार शुक्रवार की दोपहर में अचानक निघासन के रकेहटी गोआश्रय स्थल पहुंच गए। यहां साफ सफाई, संरक्षित पशुओं को सर्दी से बचाव के इंतजामों और चारा की उपलब्धता का निरीक्षण किया। सीडीओ ने केयरटेकर से भी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। सीडीओ ने कहा कि गोआश्रय स्थलों के पशुओं को सर्दी से बचाव के इंतजाम करने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। सीडीओ ने बताया कि गोआश्रय स्थल में पशुओं के लिए पर्याप्त चारा, पानी और सर्दी से बचाव के इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। सीडीओ ने शुक्रवार को पीडी एसएन चौरसिया के साथ रकेहटी गोआश्रय स्थल का निरीक्षण किया। यहां करीब 290 पशुओं को संरक्षित किया गया है। सीडीओ के निरीक्षण के समय यहां अलाव जलता मिला वहीं सर्दी से बचाव क...