हल्द्वानी, मार्च 11 -- भीमताल। भीमेश्वर महादेव सेवा समिति ने विकास भवन में बने बैडमिंटन कोर्ट जल्द लोगों के लिए खोलने की मांग को लेकर मंगलवार को सीडीओ अशोक कुमार पांडे को ज्ञापन सौंपा। सीडीओ ने जिला क्रीड़ा अधिकारी के साथ बैडमिंटन कोर्ट का निरीक्षण कर जल्द खोलने को निर्देशित किया। समिति अध्यक्ष शरद पांडे, सुनीता पांडे ने कहा उत्तराखंड पेयजल विभाग की ओर से बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया गया। पर एक साल के बाद भी अभी तक इसे नहीं खोला गया है। इसके चलते इसे खोलने की मांग की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...