गौरीगंज, फरवरी 24 -- अमेठी। संवाददाता सीडीओ सूरज पटेल ने सोमवार को विकास खंड कार्यालय बहादुरपुर का निरीक्षण किया। सराय महेशा में मनरेगा से चल रहे तालाब खुदाई कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही गांव में पेंशन व टीकाकरण शिविर लगाने के निर्देश दिए। ब्लाक कार्यालय में बीडीओ विजयंत कुमार व अन्य कर्मचारी मौजूद मिले। कुछ कर्मचारी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत चल रहे सर्वेक्षण कार्य हेतु ग्राम पंचायतों में गए हुए थे। इस पर सीडीओ ने बीडीओ को निर्देश दिया कि क्षेत्र भ्रमण करने वाले प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी का भ्रमण पंजिका में अनिवार्य रूप से अंकन किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यालय परिसर के भीतर सभी कर्मचारी अनिवार्य रूप से अपना आईडी कार्ड धारण करें। इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत सराय महेशा में मनरेगा के तहत चल रहे तालाब खुदाई कार्य का नि...