बुलंदशहर, जून 22 -- मुख्य विकास अधिकारी निशा ग्रेवाल ने शुक्रवार को सिकंदराबाद देहात क्षेत्र का दौरा कर निर्माणाधीन वर्किंग वूमेन शेड, बहुउद्देशीय कॉम्प्लैक्स एवं वेयर हाउस का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। सीडीओ निशा ने खण्ड विकास अधिकारी विवेक कुमार दुसाद को निर्देशित किया कि सभी निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से एवं निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए तथा कार्य पूर्ण होते ही संबंधित विभाग को हस्तांतरित किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ तभी आमजन तक पहुँचता है, जब विकास कार्य समय से पूरे हों और उनका सुचारु संचालन सुनिश्चित हो।निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में गुणवत्ता एवं सामग्री के उपयोग की...