संतकबीरनगर, मई 11 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। सीडीओ जयकेश त्रिपाठी शुक्रवार को अचानक महुली थाना पहुंचे। उन्होंने परिसर में निर्माणाधीन आरक्षी आवास, विवेचना कक्ष और बाउंड्री वॉल का निरीक्षण किया। खामियां देख सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त किया। गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश कार्यदायी संस्था को देते हुए इसे अमल में लेने की बात कही। एडीशनल एसपी सुशील कुमार सिंह के साथ मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी शुक्रवार की शाम महुली थाने पहुंचे। थाना परिसर में आवास विकास परिषद द्वारा लगभग एक करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बने रहे आरक्षी आवास भवन और विवेचना कक्ष का निरीक्षण किया। आवास भवन के किनारे नाली के गिर रहे पानी और शौचालय के गड्ढे के बीच पीने के पानी की बोरिंग देख सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त किया।। तत्काल वहां से हटा कर दूसरी जगह शिफ्ट करने का कार...