रुद्रप्रयाग, जुलाई 2 -- त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 को लेकर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह ने नामांकन एवं मतगणना स्थलों का स्थलीय भ्रमण किया। साथ ही नामांकन प्रक्रिया की जानकारी ली। जनपद में बुधवार से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के सुचारू संचालन और निर्वाचन से जुड़ी व्यवस्थाओं की प्रशासन द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खंड अगस्त्यमुनि में चल रही नामांकन प्रक्रिया का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अगस्त्यमुनि ब्लॉक कार्यालय परिसर में सभी नामांकन पटलों का क्रमवार निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। अधिकारियों को निर्देशित किया कि नामांकन प्रक्रिया में आने वाले प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रत्येक स्तर पर समुचित व्यवस्था की जाए। नामांकन पटल पर आवश्यक सूचन...