हरिद्वार, नवम्बर 11 -- सीडीओ डॉ. ललित नारायण मिश्रा ने मंगलवार को खुला आश्रय गृह कनखल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संस्थान में सभी कर्मचारी और 22 बच्चे उपस्थित पाए गए। जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया ने उन्हें जानकारी दी कि संस्थान में बच्चों को सामाजिक मुख्यधारा से जोड़ने, शिक्षा का अधिकार सुनिश्चित करने और उन्हें भिक्षावृत्ति व बाल श्रम जैसी कुप्रथाओं से बचाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। सीडीओ डॉ. मिश्रा ने बच्चों से उनके भविष्य की योजनाओं, सपनों और चुनौतियों पर बातचीत की। उन्होंने बच्चों से कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी शिक्षा और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है। इस दौरान बच्चों ने चिड़िया उड़ी कविता प्रस्तुत की, जिसे उपस्थित अधिकारियों ने खूब सराहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...