बुलंदशहर, जून 25 -- मुख्य विकास अधिकारी निशा ग्रेवाल ने मंगलवार को खुर्जा ब्लॉक का निरीक्षण अफसरों को निर्देश दिए हैं। सीडीओ ने कहा कि लाभार्थियों को नियमानुसार योजनाओं का लाभ दिया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा जल शक्ति अभियान के अंतर्गत नामित केंद्रीय नोडल अधिकारी आसिफ इस्माइल द्वारा टीएचडीसी में पौधारोपण एवं जल संरक्षण संर्वधन कार्यों का निरीक्षण का जायजा लिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि शासन की सभी योजनाओं का लोगों का लाभ दिलाने के लिए लगातार निरीक्षण कर समीक्षा की जा रही है। खुर्जा ब्लॉक का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को देखा गया और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि वह नियमानुसार कार्यों को करें। उन्होंने सभी कर्मचारियों के पटलों का निरीक्षण किया। टीएचडीसी में निरीक्षण के दौरान उन्होंने पौधों...