शामली, जुलाई 17 -- कांवड़ मेले को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। बुधवार को सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने शामली शहर से लेकर हरियाणा बॉर्डर तक कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कांवड़ सेवा शिविरों में पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने शिविर संचालकों से बात कर कांवड़ियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने पेयजल, चिकित्सा, शौचालय और विश्राम की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। सीडीओ ने मार्ग में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कांवड़ मेला धार्मिक आस्था से जुड़ा आयोजन है, जिसे शां...