हापुड़, नवम्बर 29 -- मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ने शनिवार को बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी-पैक्स), कॉवी, बीपैक्स बझैड़ा खुर्द व खेड़ा तिसौली का औचक निरीक्षण किया गया। सीडीओ ने सहकारी समिति को निर्देश दिया है कि किसानों को समय से यूरिया उपलब्ध कराया जाए। साथ ही सभी अभिलेखों को अपडेट करने का भी निर्देश दिया गया। शनिवार को सीडीओ द्वारा बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी-पैक्स) कॉवी, बीपैक्स बझैड़ा खुर्द और खेड़ा तिसौली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सभी कर्मचारी उपस्थित रहें तथा सभी अभिलेखों को अपडेट रखने के निर्देश दिए गए। मौके पर उपस्थित सचिव द्वारा मुख्य विकास अधिकारी से बीपैक्स अनवरपुर कांवी में शौचालय बनवाने का अनुरोध किया गया। सचिव की शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी ने एआर कॉपरेटिव को शौचाल...