अंबेडकर नगर, जनवरी 28 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पात्र लाभार्थियों के चिह्नीकरण तथा आवास प्लस सर्वे में लापरवाही बरतने पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ल ने बसखारी विकासखंड के सहायक विकास अधिकारी सहकारिता और प्राविधिक सहायक सुरेश कुमार को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही बैठक में अनुपस्थित एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायत अधिकारी और नलकूप चालक का वेतन रोकते हुए फिर से बैठक के लिए मंगलवार को विकास भवन में तलब किया है। 2024 में नए पात्र लाभार्थियों का आवास प्लस के माध्यम से नाम जोड़े जाने हेतु जनपद में कुल 899 ग्राम पंचायत के सापेक्ष 303 सर्वे की नियुक्ति की गई थी। वर्तमान समय में सर्वे का कार्य चल रहा है। सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी ने इसकी समीक्षा की। सर्वेयर द्वारा की गई समीक्षा में यह पता चला है ...