अंबेडकर नगर, मई 3 -- इंदईपुर, संवाददाता। बसखारी विकासखंड क्षेत्र के एकडल्ला में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ल ने ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की हकीकत परखी। चौपाल में अन्य विभाग के लोगों के न पहुंचने पर सीडीओ ने कड़ी नाराजगी व्यक्त कर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। एकडल्ला में आयोजित ग्राम चौपाल में विद्युत विभाग, एएनएम, राजस्व विभाग व जिला प्रोबेशन अधिकारी के न पहुंचने पर सीडीओ ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। सीडीओ ने तत्काल सभी लोगों को संबंधितों से नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। चौपाल में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में एक मार्ग, आवास तथा शौचालय की मांग की। ग्राम पंचायत में 600 शौचालयों का लक्ष्य मिला था जिसके सापेक्ष 504 शौचालय निर्मित पाए गए। उन्होंने लाभार्थियों को पात्र...