अमरोहा, सितम्बर 19 -- अमरोहा। सीडीओ अश्विनी कुमार मिश्रा ने गुरुवार को विकास भवन में विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान जिन विभागों की प्रगति सही नहीं मिली उन पर नाराजगी जताते हुए सुधार को चेताया। साथ ही अधूरे कार्य को जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया। अभिलेखों के सही रखरखाव को लेकर भी चेताया। जोया व अमरोहा ब्लाक की प्रगति सही नहीं मिलने पर दोनों बीडीओ को चेतावनी जारी की। इस दौरान सभी बीडीओ और संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...