रामपुर, नवम्बर 9 -- मुख्य विकास अधिकारी गुलाब चन्द्र ने शाहबाद की ग्राम पंचायत अनवा में मधुमक्खी यूनिट और ग्राम पंचायत ढ़किया में मनरेगा योजनान्तर्गत कराये गये कार्यों व विकास खंड कार्यालय शाहबाद का निरीक्षण किया। मधुमक्खी यूनिट के निरीक्षण के दौरान अधीक्षक राजकीय उद्यान ने बताया कि पालक नितिन कुमार द्वारा 300 मौनवंश व ग्राम ओशी के धर्मवीर सिंह द्वारा 250 मौनवंश के साथ मधुमक्खी पालन किया जा रहा है। मधुमक्खी पालकों को भारत सरकार द्वारा विकसित मधु क्रांति पोर्टल पर उद्यान विभाग द्वारा पंजीकरण करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण करने से मधुमक्खी पालकों की संख्या व उत्पाद के आकंड़े का पता लगाया जा सकता है। साथ ही भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र भी निर्गत किया जाता है। मधुमक्खी पालकों का बीमा भी किया जाता है, जिसके लिए इन मधुमक्खी पालकों के ...