बागेश्वर, नवम्बर 26 -- मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने बुधवार को विकास भवन समेत विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सात कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जबकि 25 कर्मचारी अवकाश पर थे। तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मंगलवार को अवकाश के चलते सरकारी कार्यालय बंद रहे। बुधवार को सीडीओ तिवारी ने लघु सिंचाईं, लोक निर्माण विभाग, उद्योग विभाग, आयुर्वेद और होम्योपैथी सहित अन्य विभागों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 25 कार्मिक अवकाश पर थे। सात कर्मचारी व अधिकारी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित चल रहे थे। सीडीओ ने तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सीडीओ ने कहा कि निरीक्षण के दौरान नदारद मिले कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। यदि संतोषजनक उत्तर नहीं मिला तो तीनों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। ल...