हाथरस, जुलाई 6 -- मुख्य विकास अधिकारी पी0एन0दीक्षित ने संविलियन विद्यालय, विसाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय श्रीमती दीपिका गोयल इंचार्ज प्रधानाध्यापिका उपस्थित मिलीं। विद्यालय में तैनात कृष्णकांत शर्मा इं.प्र.अ को वित्तीय अनियमितता के कारण निलम्बित किया गया है। विद्यालय में 05 सहायक अध्यापक/अध्यापिका एवं 04 शिक्षामित्र/अनुदेशक तैनात हैं। विद्यालय में 153 छात्र/छात्राऐं के सापेक्ष 38 छात्र/छात्राऐं उपस्थित थीं। अवगत कराया गया कि विद्यालय माह दिसम्बर, 2025 तक निपुण बन जायेगा। विद्यालय के प्रांगण में काफी झाड़ी आदि हो रही है, टॉयलैट चालू नहीं है, हैण्डवॉश हेतु पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है। टोंटी टूटी हुई हैं, विद्यालय प्रांगण में एक लाइब्रेरी भी स्थापित है, जिसमें ताला लगा है, बताया गया कि लाइब्रेरी कक्ष की चाबी निलम्बित अध्यापक द्व...