एटा, नवम्बर 1 -- शनिवार को सीडीओ ने निधौलीकलां ब्लॉक क्षेत्र के गांव कंचनगढ़ी स्थित पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय एवं मोहिउद्दीनपुर स्थित पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया। विद्यालय में शिक्षा का स्तर बेहद खराब मिलने के साथ शिक्षिक भी नदारद मिले। इतना ही नहीं मोहिउद्दीनपुर पंचायतघर बंद मिला। सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने सबसे पहले गांव कंचनगढ़ी स्थित पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इसमें सीडीओ को विद्यालय केवल एक शिक्षामित्र ही उपस्थित मिली, शेष तीन अध्यापक विद्यालय से नादारद मिले। इसके साथ ही विद्यालय के बच्चों में शिक्षा का स्तर बहुत ही खराब पाया गया। बच्चों से अक्षर ज्ञान एवं गिनती पहाड़े पूछे देखे गए, लेकिल कोई बच्चा सही उत्तर नहीं दे सका। विद्यालय में मानक के अनुसार मिड डेमील नहीं मिला, विद्यालय के शौचालय में काफी गंदगी...