हाथरस, जनवरी 7 -- सहपऊ। सोमवार को तहसील समाधान के बाद सीडीओ पीएन दीक्षित ने क्षेत्र के गांव सलेमपुर , मकनपुर, महरारा स्थित गोशाला एवं ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान गांव सलेमपुर पर पंचायत सचिवालय,पुस्तकालय एवं क्षेत्र पंचायत से निर्मित हुए प्याऊ का निरीक्षण किया । इसके बाद गांव मकनपुर में आरआरसी सेन्टर का निरीक्षण किया। आरआरसी सेन्टर पर बिजली का कोई प्रबंध न होता देख सीडीओं ने केन्द्र पर बिजली का प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । महरारा स्थित गोशाला में गाेवंशों को सर्दी बचाने के लिए टिनशेड के चारों ओर लगाए तिरपाल फटे होने पर नाराजगी व्यक्त करते ही नए खरीदने के निर्देश दिए । गोशाला में गोवंशों के लिए हरा चारा उपलब्ध नहीं था। इसके लिए ग्राम प्रधान ने सीडीओ को बताया कि दबंगो ने चारागाह की करीब 52 बीघा जमीन पर कब्जा...