एटा, नवम्बर 15 -- शनिवार को सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने जलेसर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत जमो का औचक निरीक्षण किया, जिसमें सीडीओ को पंचायत भवन में कई प्रकार की समस्याएं देखने को मिली। निरीक्षण के दौरान सीडीओ को पंचायत सचिवालय के कमरों का फर्श टूटा मिला, जगह-जगह दीमक लगी होने के साथ मधुमक्खी के छत्ते भी लगे मिले। पंचायत सहायक ने बताया कि पंचायत भवन का कंप्यूटर खराब है, बैटरी चोरी हो गई है। पंचायत सचिवालय संचालन के प्रति लापरवाही देखते हुए सीडीओ ने पंचायत सहायक का मानदेय एवं सफाई कर्मचारी और पंचायत सचिव का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिए गए की जिला पंचायत अधिकारी इस ग्राम पंचायत भवन का स्वयं निरीक्षण करते हुए आख्या 15 दिन में दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...