बागपत, नवम्बर 26 -- सीडीओ नीरज कुमार श्री वास्तव ने जिला खेल विभाग का निरीक्षण किया। उन्हें निरीक्षण में खूब खामियां मिली, जिनको सुधारने के लिए जिला क्रीड़ाधिकारी को निर्देशित किया। खिलाड़ियों ने भी अपनी समस्या रखी, जिसका समाधान कराने के लिए निर्देश दिए। सीडीओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा हाल में दुष्यंत कुमार, उज्जवल, खुशी, तनिष्का अभ्यास करते मिले। बातचीत में खिलाड़ियों ने बॉक्सिंग रिंग और टेबल टेनिस की टेबल व कोच की मांग की। सीडीओ ने जिला क्रीड़ाधिकारी अमित कुमार को व्यवस्था कराने और कोच की नियुक्ति के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के भी निर्देश दिए। स्वीमिंग पूल में पानी भरा मिला और टॉयलेट में गंदगी मिली और पानी नहीं मिला। परिसर में गंदगी और आरओ भी खराब मिला। उन्होंने इस पर नाराजगी जताई और सफाई कराने के निर्देश दिए। जि...