मिर्जापुर, फरवरी 24 -- मिर्जापुर, संवाददाता। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को नगर के बीएलजे इंका के महुअरिया स्थित मैदान पर हुआ। प्रदर्शनी के साथ ही बच्चों मे विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतोयोगिता दो चरणों में हुई। मॉडल प्रतियोगिता मे जनपद के 12 ब्लॉक एवं नगर पालिका के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा छह से आठ तक के कुल 100 से अधिक छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। प्रत्येक ब्लॉक एवं नगर पालिका से पांच-पांच मॉडल प्रस्तुत किये गए। इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा के साथ सीडीओ ने मॉडलों का अवलोकन कर बच्चों से बातचीत कर उनके ज्ञान को परखा। नसीबा बानो कंजिट स्कूल हाजीपुर नारायनपुर, ऋचा मौर्या, सीएस सादी बनकट,...