रामपुर, दिसम्बर 31 -- विकास भवन सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक में आईआईए ने सीडीओ के सामने उद्योगों की समस्याओं को रखा। मीटिंग में स्वाति कैंफर की स्टांप ड्यूटी, अंबिका वुड प्रोडक्ट और कृष्णा ट्रेडिंग कंपनी संपर्क मार्ग की सड़क, नीलंबरा एग्रो यूनिट की विद्युत मीटर आदि विषय रखे। सभी विषयों पर सीडीओ ने निर्देश जारी किए। बैठक में प्लेज पार्क के बारे में भी विस्तार से विषय रखा गया। उपायुक्त उद्योग निहारिका जैन ने सरकार द्वारा उद्योगों के हित में घोषित सब्सिडी स्कीम के बारे में विस्तार के साथ जानकारी दी। इस मौके पर आईआईए के चेयरमैन श्रीश गुप्ता, महिला चेयरपर्सन गार्गी सरदाना, उमेश सिंघल, सरदार हरजिंदर सिंह, अनिल अग्रवाल, विपुल अग्रवाल, विमल मिश्रा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...