बलिया, मई 4 -- बलिया, संवाददाता। मौसम की तल्खी बढ़ने के साथ ही शहर से लगायत ग्रामीण क्षेत्रों के ताल तलैया सूखने लगे हैं। इससे पशु-पक्षी बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने पंचायतों को तालाबों में पानी भरवाने का सख्त निर्देश जारी किया गया है। लेकिन 'हिन्दुस्तान टीम ने रविवार को कुछ ब्लॉक के पंचायतों में स्थित अमृत सरोवरों की पड़ताल किया। इस दौरान अधिकांश गांवों में स्थित तालाबों में धूल उड़ते नजर आए। उधर, सरकारी आंकड़ों में अमृत सरोवर के लिए 441 तालाब चिह्नित है, जिसमें तीन सौ से अधिक पूर्ण हो चुके हैं, इसके अलावा ग्रामसभा की गड़ही आदि है। वर्तमान में हिंदी के वैशाख और अंग्रेजी का मई का महीना चल रहा है और पशु-पक्षी प्यास बुझाने के लिए भटकते दिख रहे हैं। जबकि सबसे अधिक तपिश का महीना जेठ की गर्मी आनी बाकी है और ...