लखीमपुरखीरी, अगस्त 8 -- ब्लॉक कार्यालय व गांवों के निरीक्षण में सीडीओ दंग रह गए। कार्यालय में कर्मचारी अनुपस्थित हुए। गांव के निरीक्षण में मनरेगा के मस्टर रोल में गड़बड़ी मिली। वहीं जलजीवन मिशन का काम महीनों से ठप मिला। जबकि फाइलों में सभी विभाग के अधिकारी काम की प्रगति, सत्यापन रिपोर्ट लगातार भेज रहे हैं। सीडीओ ने अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन व मानदेय रोकते हुए गड़बड़ी पर कार्रवाई का निर्देश दिया है। सीडीओ के इस निरीक्षण से हड़कम्प मचा है। गुरुवार को सीडीओ अभिषेक कुमार सबसे पहले कुंभी गोला ब्लाक पहुंचे। यहां कर्मचारियों की उपस्थिति देखी। 30 में 15 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सभी का एक दिन का वेतन व मानदेय रोकने का निर्देश दिया। निरीक्षण में कार्यालय की छत टपकती दिखी। इस पर मरम्मत का निर्देश दिया। ब्लॉक परिसर में निर्माणाधीन बाल व...