बस्ती, नवम्बर 12 -- बस्ती। सीडीओ ने साधन सहकारी समिति जिनवा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय समिति बंद मिला। सीडीओ ने एआर को कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके चलते एआर ने बीपैक्स जिनवा विकास खंड सल्टौआ के सचिव राजेश कुमार चौधरी के हस्ताक्षर की मान्यता समाप्त कर दिया। समिति का प्रभार बी पैक्स पचानू के सचिव को हस्तगत कर दिया गया है। सचिव बी पैक्स पचानू को निर्देशित किया गया है कि वे समिति जिनवा का सम्पूर्ण प्रभार हटाए गए सचिव से प्राप्त करके अपने कार्यों के साथ-साथ अग्रिम व्यवस्था होने तक यहां का काम देखेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...